शिवनाथ नदी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस ने की शिनाख्त की अपील

दुर्ग। शहर के महमरा एनिकट के दाहिने किनारे स्थित शिवनाथ नदी से आज सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही अंजोरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को दुर्ग मरचुरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है।



अंजोरा चौकी प्रभारी के अनुसार,
सुबह-सुबह स्थानीय लोगों ने महमरा घाट पर शव को बहता हुआ देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकालकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की।




मृतक की उम्र लगभग 55 से 60 वर्ष बताई जा रही है। शव पर पीले रंग का कुर्ता और पीले रंग की धोती पहनी हुई है। अब तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति शव की पहचान कर सके या लापता व्यक्ति की जानकारी रखता हो, तो वे अंजोरा चौकी प्रभारी से मोबाइल नंबर 94791 92060 पर संपर्क करें।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव की पहचान के बाद ही मृत्यु के कारणों की विस्तृत जानकारी सामने आ सकेगी।