रायपुर
मुख्य सचिव ने जारी किया निर्देश, अब सभी सरकारी काम होंगे डिजिटल

रायपुर | राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी विभागीय कार्यालयों में कार्यों के निष्पादन हेतु डिजिटल प्रणाली को अनिवार्य कर दिया गया है। अब अंतर-विभागीय पत्राचार एवं नोट शीट केवल ई-ऑफिस फाइल सिस्टम अथवा शासकीय ईमेल के माध्यम से ही भेजी जाएंगी।



इस निर्णय का उद्देश्य कार्य में पारदर्शिता, तेजी, सक्षम ट्रैकिंग, और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। जिन विभागों में अभी तक ई-ऑफिस लागू नहीं है, वहां ईमेल के माध्यम से कार्य किया जाएगा। केवल वही दस्तावेज हार्ड कॉपी में भेजे जा सकेंगे जिनके लिए मूल प्रति अनिवार्य है।




मुख्य सचिव द्वारा सभी संभागीय आयुक्तों, जिला कलेक्टरों एवं विभागाध्यक्षों को उक्त आदेश के कड़ाई से पालन के निर्देश दिए गए हैं।