ब्रेकिंग
टापवर्थ स्टील्स एंड पावर में ठेका श्रमिकों की समस्या का शांतिपूर्ण समाधान, 3 माह की अनुग्रह राशि देन... महापौर ने एक मई विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर आज से महापौर महा-सफाई अभियान की शुरुवात विधायक ललित चंद्राकर की माता के शांति भोज कार्यक्रम में उमड़े श्रद्धांजलि देने वाले, सीजी सुपरफास्ट ... सुपेला क्षेत्रान्तर्गत मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार विधायक ललित चंद्राकर की माता के दशगात्र कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुँचे गणमान्यजन त्वरित कार्यवाही, शराब के पैसे माँगकर गाली-गलौच व धमकी देने वाले दो आरोपी गिरफ़्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ली तीन नये कानूनों का प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अभियोजन अधिकारियों, विशेष लोक... सार्वजनिक मार्ग पर अव्यवस्थित वाहनों के विरूद्ध चलाया गया विशेष अभियान आरोपियों की चाल पर लगाम: दो बार के बाद पेशी टालने पर होगी कानूनी आपत्ति दुर्ग में नए SSP विजय अग्रवाल का एक्शन मोड — लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई, कई थानेदारों के तबादले
छत्तीसगढ़

त्वरित कार्यवाही, शराब के पैसे माँगकर गाली-गलौच व धमकी देने वाले दो आरोपी गिरफ़्तार

थाना अण्डा | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , विजय अग्रवाल जिला दुर्ग (छ.ग.),  अति. पुलिस अधीक्षक  (ग्रामीण) अभिषेक झा जिला दुर्ग एवं  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी  पाटन अनूप लकड़ा जिला दुर्ग के निर्देश पर जिले में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने त्वरित कार्यवाही की जा रही है। जिस कम में दिनांक 29.04.2025 को प्रार्थी लक्षमण धीवर पिता देवराज धीवर उम्र 32 वर्ष थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मछली खरीदी बिकी का काम करता हू।

रोजाना देशी शराब भठठी के पास मछली बिक्री करता हूं तथा मेरे बगल मे राज कुमार धीवर, राकेश धीवर, राजेश्वर धीवर, कृपा राम भी मछली बिक्री करने के लिये पसरा दुकान लगाते हैं कि दिनोक 29.04.2025 को शाम करीबन 05.20 बजे 02 लडके हमारे पसरा के पास आये और शराब पीने के लिये पैसे की मांग कर मजबुर करने लगे मेरे द्वारा नाम पता पूछने पर धाँस दिखाते हुये|

युवराज उर्फ राज कुमार बांधे व मोहन सेठी उर्फ मोगन नाम बता रहा था जो मुझे एक राय होकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर सभी मछली दुकान व्यवसायी को जान से मारने की धमकी देने लगे आसपास के भीड ईकठठा हुये तो वे लोग भाग गये। कि रिपोर्ट पर थाना अण्डा मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान प्रार्थी/गवाहो को तलब कर पूछताछ कर कथन लेखबद्ध किया गया।

आरोपीगण की पता तलाश कर अभिरक्षा में लेकर मेमोरण्डम कथन लिया गया आरोपीगण 01. युवराज उर्फ मोनू उर्फ राज कुमार बांधे पिता स्व. धनीराम बांधे उम्र 22 वर्ष पता ग्राम उतई विराट नगर इंदिरा आवास जिला दुर्ग (छ.ग.) 02. मोहन सेठी उर्फ मोगन पिता संतोष सेठी उम्र 21 वर्ष पता स्टेशन मडौदा थाना नेवई जिला दुर्ग (छ.ग.) द्वारा दिनांक घटना समय सदर को उपरोक्त अपराध जुर्म स्वीकार करने पर आरोपीगण को विधिवत गिरफतार कर गिरफतारी की सूचना परिजनों की दी गई तथा आरोपीगण को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय दुर्ग भेजा गया हैं। मामले में विवेचना जारी है।

उक्त कार्यवाही में  थाना प्रभारी परिउपुअ आकर्षी कश्यप, सउनि सुंदर लाल नेताम, प्रआर दिलीप राउत आरक्षक भवानी जगत, उमाकांत वर्मा, तेजेश्वर साहू, तिलेश्वर यादव की मुख्य भूमिका रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button