दुर्ग
Breaking: दुर्ग इंदिरा मार्केट में अवैध अतिक्रमण पर चला निगम का बुलडोज़र, दल-बल के साथ की गई कार्रवाई

दुर्ग। इंदिरा मार्केट क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ शुक्रवार को नगर निगम दुर्ग ने बड़ी कार्रवाई की।




निगम की टीम दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और अवैध रूप से बनाए गए ठेलों, खोमचों और अस्थायी दुकानों को हटाया गया। इस दौरान अतिक्रमण हटाने में पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।




नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई आमजन की शिकायतों और बाजार में यातायात व्यवस्था बिगड़ने की वजह से की गई है। अतिक्रमण हटाने से पैदल चलने वालों को राहत मिलेगी और बाजार क्षेत्र में सफाई व्यवस्था भी बेहतर हो सकेगी।
स्थानीय दुकानदारों में इस कार्रवाई को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। कुछ दुकानदारों ने कार्रवाई को सही बताया, वहीं कुछ ने वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है।