ट्रकों की भीषण टक्कर के बाद लगी आग, जलकर चालक की दर्दनाक मौत

कोरबा | जिले के दर्री थाना क्षेत्र में बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग लग गई, जिससे एक ट्रक चालक जिंदा जलकर मौत का शिकार हो गया, जबकि दूसरे ट्रक का चालक घायल हो गया है। हादसा गेरवाघाट पुल के आगे रात लगभग 3:00 बजे हुआ।





जानकारी के अनुसार, मृतक चालक की पहचान 30 वर्षीय परमेश्वर मांझी के रूप में हुई है, जो पथलगांव का निवासी था और कोरबा टीपी नगर से लोडिंग के लिए रानी अटारी जा रहा था। घटना में घायल चालक का इलाज जारी है।




स्थानीय निवासी दौलत राम पटेल ने बताया कि देर रात अचानक तेज टक्कर की आवाज सुनकर लोग बाहर निकले तो देखा कि दोनों ट्रकों में आग लगी हुई थी। आग इतनी भयानक थी कि लोग पास भी नहीं जा सके। दमकल वाहन को सूचना दी गई, लेकिन उसके पहुंचने तक ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक ट्रक पहले से सड़क पर ब्रेकडाउन होकर खड़ा था, जिसमें पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक में आग लग गई और परमेश्वर मांझी केबिन में ही फंस गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
दर्री थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो हादसे के कारणों की तकनीकी जांच करेगी।