ब्रेकिंग
नेशनल बास्केटबॉल प्लेयर विनीता साहनी आत्महत्या केस में पति गिरफ्तार, अवैध संबंध और घरेलू हिंसा के आर... प्राणघातक हमला कर चोंट पहुंचाने वाला आरोपी गिरफ्तार पूर्व विवाद पर टंगिया से मारकर हत्या करने की कोशिश निगम प्रशासन ने इदिरा मार्केट स्थित जर्जर मटन/मछली मार्केट में आम जनता को अपनी जवाबदारीजाने की दी सल... छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला: 17 जिलों में आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी आपापुरा वार्ड 31 में चला महापौर महा सफाई अभियान का विशेष सफाई विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,जनता को बेहतर सुविधाएं देना हमार... गरीबों को पक्का मकान देना हमारा संकल्प, पीएम आवास योजना से बदल रही तस्वीर - शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री ने की 'अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों' की सराहना, ग्रामीण भारत में डिजिटल क्रांति की ओर ... विश्वदीप विद्यालय की मोक्षा बाफना ने 12वीं वाणिज्य में 95% अंक हासिल कर रचा कीर्तिमान, परिवार और शहर...
दुर्ग

दुर्ग में महाराणा प्रताप जयंती धूमधाम से मनाई गई, भव्य शोभायात्रा बनी आकर्षण का केन्द्र

दुर्ग। राजपूत (क्षत्रिय) चेतना विकास संघ द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पूरे हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ अग्रसेन चौक स्थित संस्था कार्यालय में मनाई गई। इस अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें महाराणा प्रताप के तैलचित्र को सुसज्जित रथ पर विराजमान कर नगर भ्रमण कराया गया।

शोभायात्रा ग्रीन चौक से प्रारंभ होकर अग्रसेन चौक, हरनाबांधा, पोलसायपारा, फरिश्ता कॉम्पलेक्स, इंदिरा मार्केट होते हुए पटेल चौक तक पहुंची, जहां इसका समापन हुआ। शोभायात्रा में घोड़े-बग्गी, धुमाल, झांकियां और शौर्य प्रदर्शन ने जनसमूह को आकर्षित किया। जगह-जगह सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों द्वारा शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। वातावरण ‘जय महाराणा’ और ‘जय राजपूताना’ के नारों से गूंज उठा।

मंचीय कार्यक्रम में दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर और महापौर अलका बाघमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। विधायक यादव ने कहा कि महाराणा प्रताप ने दलितों, भीलों और वंचित वर्गों को साथ लेकर मुगलों के विरुद्ध युद्ध किया। वहीं विधायक चंद्राकर ने राजपूत समाज की वीर परंपरा की सराहना की।

संस्था अध्यक्ष जगरुप सिंह परिहार ने स्वागत भाषण में संघ की गतिविधियों से अवगत कराया। इस अवसर पर समाज को उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्वजातीय बंधुओं एवं महिलाओं को सम्मानित किया गया।

इस आयोजन में जगरुप सिंह परिहार, गोपाल सिंह पवार, अजय सिंह, शिवेन्द्र परिहार, अजीत सिंह, हरनारायण सिंह, राजकुमार नारायणी, शेखर चंद्राकर, नीलम सिंह, मनीषा सोनी, रीता सिंह सहित बड़ी संख्या में राजपूत समाज के पुरुष, महिलाएं व युवा उपस्थित रहे। क्षत्राणी महिला मंडल की सक्रिय भागीदारी भी आयोजन का विशेष आकर्षण रही।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button