ब्रेकिंग
नेशनल बास्केटबॉल प्लेयर विनीता साहनी आत्महत्या केस में पति गिरफ्तार, अवैध संबंध और घरेलू हिंसा के आर... प्राणघातक हमला कर चोंट पहुंचाने वाला आरोपी गिरफ्तार पूर्व विवाद पर टंगिया से मारकर हत्या करने की कोशिश निगम प्रशासन ने इदिरा मार्केट स्थित जर्जर मटन/मछली मार्केट में आम जनता को अपनी जवाबदारीजाने की दी सल... छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला: 17 जिलों में आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी आपापुरा वार्ड 31 में चला महापौर महा सफाई अभियान का विशेष सफाई विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,जनता को बेहतर सुविधाएं देना हमार... गरीबों को पक्का मकान देना हमारा संकल्प, पीएम आवास योजना से बदल रही तस्वीर - शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री ने की 'अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों' की सराहना, ग्रामीण भारत में डिजिटल क्रांति की ओर ... विश्वदीप विद्यालय की मोक्षा बाफना ने 12वीं वाणिज्य में 95% अंक हासिल कर रचा कीर्तिमान, परिवार और शहर...
दुर्ग

दुर्ग सिटी कोतवाली को पहली महिला टीआई मिली, पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल

दुर्ग। दुर्ग सिटी कोतवाली को करीब 15 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद पहली बार महिला थाना प्रभारी मिली हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के नेतृत्व में जिले में पुलिसिंग को और मजबूत बनाने तथा अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल किया गया है। इसी कड़ी में अमलेश्वर थाना प्रभारी रही ममता अली शर्मा को दुर्ग सिटी कोतवाली का चार्ज सौंपा गया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर काबू पाने तथा व्यवस्था में नवाचार लाने के लिए एसएसपी विजय अग्रवाल द्वारा 9 निरीक्षकों, 5 उप निरीक्षकों, 3 सहायक उप निरीक्षकों और 1 प्रधान आरक्षक का तत्काल प्रभाव से तबादला कर नवीन पदस्थापना की गई है।

  • ममता अली शर्मा को अमलेश्वर से दुर्ग सिटी कोतवाली भेजा गया।
  • राजकुमार लहरे को जामगांव आर से पद्मनाभपुर।
  • विजय यादव को दुर्ग कोतवाली से सुपेला।
  • राजेश मिश्रा को सुपेला से जामुल।
  • शिवचंद्र को मोहन नगर से जामगांव आर।

केशव कोसले को पद्मनाभपुर से मोहन नगर का थाना प्रभारी बनाया गया है।एसएसपी विजय अग्रवाल का कहना है कि यह फेरबदल कार्यप्रणाली में सुधार और अपराध नियंत्रण के लिए किया गया है।नए प्रभारी अधिकारियों से जिले की कानून व्यवस्था को और सशक्त बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button