छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला: 17 जिलों में आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी

छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने आज 13 मई को प्रदेश के 17 जिलों में तेज आंधी, गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। विभाग ने धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली और सरगुजा जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की चेतावनी दी है।






मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में अचानक तेज हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं, साथ ही गरज-चमक के साथ वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा बना हुआ है। विभाग ने नागरिकों से सावधानी बरतने और मौसम की जानकारी पर नजर बनाए रखने की अपील की है।




अन्य जिलों में रहेगा मौसम सामान्य
राज्य के बाकी जिलों में मौसम सामान्य और साफ रहने का अनुमान है। हालांकि मौसम विभाग ने स्थानीय प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं ताकि आपात स्थिति में तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
मौसम विभाग ने ग्रामीण इलाकों के किसानों और नागरिकों से खुले क्षेत्रों में न रहने, पेड़ और कमजोर ढांचों के नीचे खड़े न होने की सलाह दी है। साथ ही आकाशीय बिजली से बचाव के लिए सावधानियां बरतने और आवश्यक सुरक्षा उपाय करने का आग्रह किया है।