धारदार चाकु से हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार

सुपेला | प्रार्थी मोहम्मद राजिक निवासी इस्लाम नगर सुपेला द्वारा 9 सितम्बर 2024 की रात्रि 07:45 बजे मोहल्ले का रहने वाला शमाउल हक चाकू लेकर आया और जान से मार दूंगा कहते हुए हाथ मे रखे चाकु से हत्या करने की नियत से पेट में ताबडतोड वार कर दिया जिसे प्रार्थी गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।



पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र शुक्ला द्वारा गुण्डागर्दी करने वालो के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त है एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर भिलाई) सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में सुपेला पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी शमाउल हक अंसारी को घेराबंदी कर इस्लाम नगर से पकड़ा गया। आरोपी से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किये तथा घटना में प्रयुक्त धारदार चाकु बरामद कराये। आरोपी को 10 सितम्बर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।



इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, उप निरी. दीपक चौहान, आर रवि कुमार, विकास तिवारी, सूर्य प्रताप सिंह का विशेष योगदान रहा।
