दो सड़क हादसे, 10 घायल और एक की मौत

धमतरी । धमतरी और बालोद जिले में हुए सड़क हादसों में 10 लोग घायल हुए हैं और एक की मौत हो गई है। धमतरी जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने यात्री बस को टक्कर मार दी, जिसमें 10 यात्री घायल हो गए। वहीं बालोद जिले में एक बाइक सड़क पर बैठे मवेशी से टकरा गई, जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई और मवेशी भी मारा गया।



धमतरी जिले के भखारा क्षेत्र में हुए हादसे में बस में सवार 10 यात्री घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है और उन्हें रायपुर रेफर किया गया है। बस में कुल 56 लोग सवार थे, जो मैनपाट पिकनिक पर जा रहे थे। घायल यात्रियों को जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद भर्ती किया गया है।



बालोद जिले के राजहरा मुख्य मार्ग पर हुए हादसे में बाइक चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान टिकेश्वर साहू के रूप में की गई है, जो ग्राम हीरापुर का निवासी था। मृतक की पत्नी 5 माह की गर्भवती है और हादसे के बाद से उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।