सूरजपुर
दोहरी हत्या की वारदात: प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी के शव सड़क किनारे मिले

सरगुजा। सूरजपुर के महगवां बाइपास रिंग रोड में रहने वाले प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी मेहनाज और 14 वर्षीय बेटी आलिया रविवार देर रात रहस्यमय ढंग से लापता हो गईं थीं। घर के दरवाजे से काफी दूर तक खून के निशान मिले थे।



देर रात पुलिस की कई टीम दोनों की खोजबीन में जुटी हुई थी। सुबह 9 बजे पुलिस टीम ने पीढ़ा और जूर मार्ग के दोनों किनारे में पत्नी और बेटी की लाश को बरामद कर लिया। सड़क के एक और सीपीटी गड्ढे में पत्नी की और दूसरी और एक गड्ढे में बेटी की लाश पड़ी थी। दोनों की धारदार हथियार से वारकर हत्या की गई है।



ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम और अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की जांच जारी है।
