ब्रेकिंग
ट्रक की चपेट में आए दंपति, पति की मौके पर मौत, पत्नी गंभीर घायल आपसी सहमति से तलाक के बाद भी देना होगा भरण-पोषण: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का अहम फैसला भिलाई में तेज रफ्तार ने ली दो जिंदगियां: खड़ी मेटाडोर से टकराई बाइक, एक घायल, बुजुर्ग भी चपेट में शादी की खुशियाँ बदली मातम में: भोजन के बाद बिगड़ी तबीयत, 15 वर्षीय बालिका की मौत, चार गंभीर कुम्हारी में हत्या का खुलासा: गाली-गलौज से नाराज युवक ने चाकू से गोदकर की 55 वर्षीय व्यक्ति की हत्या... इंस्टाग्राम लाइव पर आत्महत्या: दुर्ग के 17 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी ने बिलासपुर में लगाई फांसी, जंगल मे... पुलिस ने मारी रेड: लॉज की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का गंदा खेल, 4 युवतियां और 2 युवक गिरफ्तार, ... -अधिकारीयो ने चिलचिलाती धूप के बीच लोगो के घर जाकर दी दस्तक,सुशासन तिहार के आवेदनों का त्वरित निराकर... नशा मुक्ति अभियान के तहत दुर्ग पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार, 12 ... खेत में चल रहा था जुए का अड्डा, साजा पुलिस की दबिश में 13 आरोपी गिरफ्तार, 1.44 लाख रुपये जब्त
भिलाई

गरबा कार्यक्रम में चाकू से हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। गरबा नाच बंद होने की बात को लेकर दो पक्षो मे हुई खुनी भिडंत हो गई। चाकू के हमले से दो की हालत गंभीर है। खुर्सीपार पुलिस एवं एसीसीयू टीम की मदद से एक नाबालिग सहित 3 आरोपियों को पकडा गया।  धारा 109.3 (5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपियों का जुलूस भी निकाला।

प्रार्थी सुनील धृतलहरे निवासी न्यू खुर्सीपार का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12.10.2024 के रात्रि मे प्रार्थी अपने मोहल्ले की समिति मा वैष्णो मित्र मंडल के सदस्यो के साथ पंडित नेहरू स्कुल में गरबा कार्यक्रम देख रहे थे उसी दौरान रात करीबन 10:30 बजे गरबा कार्यक्रम बंद करवा रहे थे उसी समय जुगनू ऊर्फ हरिशंकर, लोकेश्वर सोनवानी व कृष्णा शर्मा ऊर्फ बैगा आये और गरबा कार्यक्रम को क्यो बंद करवा रहे हो, हम लोग नाचेंगे गाना बाक्स बजाओ।

तब प्रार्थी बोला रात अधिक हो गया है बंद करने का समय हो गया है अब नही बजायेंगे। इस पर जुगनू उग्र होकर सामान मार दूंगा धमकी देते हुए प्रार्थी का हत्या करने की नीयत से अपने जेब से धारदार चाकू निकाला और प्रार्थी के दाहिने सीने के नीचे मार दिया जिससे खून निकलने लगा। तब प्रार्थी के साथी राहुल केसरवानी और आकाश चौहान बीच बचाव करने आये। जुगनू का साथी लोकेश्वर सोनवानी ने अपनी जेब से धारदार चाकू निकालकर आकाश चौहान के नाभी के नीचे गुप्तांग के पास मार दिया जिससे खून निकलने लगा। उसी दौरान जुगनू का दूसरा साथी कृष्णा शर्मा ऊर्फ बैगा बीच बचाव करने आये।प्रार्थी के साथी राहुल केसरवानी को दाहिने कमर के उपर चाकू मार दिया जिससे खून निकलने लगा, और वे लोग कहने लगे कि यदि तुम लोग रिपोर्ट लिखाओगे तो तुम तीनो को जान से खतम कर देगें उसके बाद जुगनू लोकेश्वर सोनवानी व कृष्णा शर्मा ऊर्फ बैगा वहां से भाग गये।

सूचना थाना खुर्सीपार पुलिस मुर्तजर को शासकीय अस्पताल सुपेला ले जाया गया जिसे शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी रिफर करने पर शकरा चार्य अस्पताल मे भर्ती कराया गया मुर्तजरर सुनील घृतलहरे को ईलाज पश्चात छुट्टी दे दी गई। खुर्सीपार पुलिस व एसीसीयू टीम आरोपी धर पकड हेतु आरोपीगणो के लोकेशन लेकर सकुनत एवं मिलने के सभी संभावित स्थानो पर दबिश देकर घेराबंदी कर हरिशंकर यादव उर्फ जुगनु, कृष्णा शर्मा उर्फ बैगा तथा एक विधी से संघर्षरत बालक को पकड कर थाना लाया गया जिसे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपी 1. हरिशंकर यादव उर्फ जुगनु पिता मंशाराम यादव उम्र 23 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर वार्ड 51 बाबा चौक खुर्सीपार 2. कृष्णा शर्मा उर्फ बैगा पिता भरत शर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर जोन 03 खुर्सीपार को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं विधि से संघर्षरत बालक का सामाजिक पृष्टभूमि तैयार कर माननीय किशोर न्याया बोर्ड दुर्ग पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना खुर्सीपार से निरीक्षक श्री अम्बर सिंह सउनि इलिजाबेथ कुजुर आरक्षक हेमत साहू, हर्षकांत देवांगन, चंद्रभान चौहान, अमन शर्मा, सुभाष यादव, पंकज सिंह, तेज प्रकाश एवं एसीसीयू प्रभारी श्री तापेश्वर नेताम आरक्षक राकेश अन्ना, गुनीत निर्मलकर, रिन्कू सोनी भावेश पटेल की विशेष भूमिका रही।

नाम आरोपी

  1. हरिशंकर यादव उर्फ जुगनु पिता मंशाराम यादव उम्र 23 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर वार्ड 51 बाबा चौक खुर्सीपार ।
  2. कृष्णा शर्मा उर्फ बैगा पिता भरत शर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर जोन 03 खुर्सीपार।
  3. विधि से संघर्षरत बालक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button