ब्रेकिंग
दुर्ग में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवक की मौत, एक की लाश नदी में मिली, दूसरा तालाब में डूबा न्यायमूर्ति अभय मनोहर स्प्रे, अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट ऑन रोड सेफ्टी के द्वारा आज दिनांक को दुर्ग जिले ... सुशासन तिहार के प्रथम चरण में 109452 आवेदन प्राप्त हुए - मांग के 106421 आवेदन एवं शिकायत के 3031 आव... शिवनाथ नदी पुल के नीचे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी गया नगर में युवक ने लगाई फांसी, कारणों की जांच में जुटी पुलिस तेज रफ्तार एसयूवी की टक्कर से आठ लोग घायल, पुलिस ने आरोपी चालक को पकड़ा नागपुर रेलवे स्टेशन पर सीजी सुपरफास्ट न्यूज चैनल के सम्पादक सुरेश गुप्ता की खास बातचीत: कारीगिरी और ... छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज: कई जिलों में बादल, अगले 5 दिन आंधी-बारिश के आसार मानसिक रोगी की मारपीट करने से हुई हत्या,1 अपचारी बालक सहित चार आरोपी गिरफ्तार आयुक्त ने शिविर में उपस्थित लोगों से चर्चा की, आवेदनों का त्वरित निराकरण कर दिए निर्देश
दुर्ग

नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस की बडी कार्यवाही,दो आरोपी गिरफ्तार भेजा गया जेल

दुर्ग | पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेज  रामगोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक दुर्ग  जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदशन में एवं अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) दुर्ग सुखनंद राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर  सत्यप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में चलाये जा रहे संकल्प अभियान एक युद्ध नशे के विरूद्ध के तहत लगातार अवैध मादक पदार्थ कारोबार के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है व संदिग्धों पर निगाह रखी जा रही थी कि इसी क्रम में दिनांक 21.10.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि नेवई डेम इमली पेड के नीचे दो व्यक्ति R15 मोटर सायकल में 02 नग कपडे के थैला में नशीली गोली विक्रय करने के लिये रखा है|

कि सूचना पर थाना प्रभारी नेवई के निर्देशन में टीम गठित कर तत्काल वरि0 अधिकारियों को सूचना से अवगत कराकर हमराह स्टाफ व गवाहों के मौके पर पहुंचे जहां दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडकर नाम पता पूछने पर अपना नाम 01 अमन निषाद पिता सुरेन्द्र निषाद उम्र 20 साल साकिन शिव पारा स्टेशन मरोदा थाना नेवई 02 हुकेश कुमार उर्फ हुक्कु पिता डेरहा राम साहू उम्र 25 साल साकिन स्टेशन मरोदा बजरंग पारा थाना नेवई का होना बताया।

जिनका गवाहो के समक्ष तलाशी लेने पर हुकेष उर्फ हुक्कु साहू के कब्जे से दो नग कपडे के थैला में 1504 नग SPAS-TRASCEN-PLUS कैप्सूल एवं अमन निषाद के कब्जे से  R15 मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 सीसी 0497 एवं  कैप्सूल विक्रय रकम 200 रू नगदी मिला, मौके पर औषधि निरीक्षक दुर्ग को सूचना दिया गया जो मौके पर उपस्थित हुये,जो उक्त कैप्सूल को ट्रामाडोल युक्त नशीली होना बताये।

संदेहियों से उक्त   कैप्सूल रखने के संबंध में वैध दस्तावेज व लायसेंस पेश करने कहा गया जो कोई कागजात नहीं होना लेखकर दिया है। आरोपी का कृत्य धारा 8, 21(सी) एनडीपीएस एकट का घटित करना पाये जाने से मौके पर देहाती नालसी कायम कर हमराह स्टाफ, गवाहन माल मुल्जिम के थाना आकर असल नंबरी अपराध कायम किया गया । आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता हैं। इसके अलावा पुलिस प्रशासन के द्वारा नशे के खिलाफ प्रचार प्रसार करने एवं जनता को जागरूक करने व नशे के आदी लोगो को पुर्नवास कराने का कार्य किया जा रहा है एव नशे का अवैध व्यापार करने वालो के खिलाफ भविष्य में भी कार्यवाही जारी रहेगा।

इस कार्यवाही में निरी0 आनंद शुक्ला, औषधि निरीक्षक ब्रजराज सिंह, सउनि कृष्णा लाल नेताम, सउनि रामचंद कंवर, प्रआर राजेश देवांगन, आरक्षक रवि बिसाई, चंदन भास्कर, लोकेश दिवाकर का सराहनीय योगदान रहा।

थाना नेवई अपराध क्रमांक-310/2024  धारा 8, 21(सी) एनडीपीएस एकट

नाम आरोपी -01 अमन निषाद पिता सुरेन्द्र निषाद उम्र 20 साल साकिन शिव पारा स्टेशन मरोदा थाना नेवई

02 हुकेश कुमार उर्फ हुक्कु पिता डेरहा राम साहू उम्र 25 साल साकिन स्टेशन मरोदा बजरंग पारा थाना नेवई

जप्त संपत्ति – 1504 नग SPAS-TRASCEN-PLUS नशीली कैप्सूल कीमती 9776रुपए एवं R-15 मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 सीसी 0497 80,000रुपए एवं  कैप्सूल विक्रय रकम 200 रू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button