ब्रेकिंग
एक व्यक्ति साजा से लापता, परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई दर्ज ओम नगर उरला दुर्ग की हृदय विदारक घटना पर विधायक रिकेश सेन ने मुख्यमंत्री से की चर्चा, की यह अपील भाजपा स्थापना दिवस एवं रामनवमी पर अनेक कार्यक्रम - जनपद मुख्यालय एवं नगरीय निकायों के चिन्हांकित स्थानों पर समाधान पेटी रखी जाएगी - प्रातः 10 बजे से... संपत्ति को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक रहे, सदैव उचित कानूनी सलाह लें पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन 15 अप्रैल तक जिले में बाल विवाह की रोकथाम के लिए संयुक्त टीम का गठन, कानूनन कड़ी कार्रवाई की चेतावनी मनरेगा श्रमिकों ने मनाया रोजगार दिवस, योजनाओं और अधिकारों की दी गई जानकारी सहकारी सोसाइटियों के पुनर्गठन योजना 2025 अंतर्गत दावा आपत्ति आमंत्रित मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुशासन तिहार-2025 के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चि...
बालोद

गांजा तस्करी में नया तरीका: पुलिस की वर्दी में शख्स गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया 16 किलो गांजा

बालोद। इनोवा कार में पुलिस का प्लेट लगाकर और गाड़ी ऊपर सायरन लगा कर गांजा की तस्करी करने वाले एक आरोपी मोहम्मद आशिक पिता मोहम्मद शरीफ उम्र 32 साल निवासी वार्ड 10 लक्ष्मी नगर देशी भटी के पीछे सुपेला थाना सुपेला भिलाई जिला दुर्ग (छग) को बालोद पुलिस ने पकड़ा है। जिसके कब्जे से 16 किलो गांजा मिला। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद एस. आर. भगत के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद अशोक कुमार जोशी के पर्यवेक्षण में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद देवांश सिंह राठौर एवं थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध अभियान के तहत अंतरजिला गांजा तस्कर को 16 किलोग्राम गांजा सहित इनोवा कार जप्त किया गया है।

दिनांक 29/10/2024 की रात्रि को मुखबीर से सूचना मिला कि वाहन सफेद इनोवा कार में दुर्ग-भिलाई की ओर से एक व्यक्ति अधिक मात्रा में गांजा लेकर बालोद से दल्ली की ओर जाने वाला है। सूचना मिलने पर थाना बालोद और साइबर सेल टीम द्वारा सूचना के आधार पर नाकाबंदी के लिए रवाना हुआ। नाकाबंदी हेतु उपयुक्त जंगल ग्राम दैहान जंगल दुर्गा मंदिर के पास जाकर NH-930 में नाका बंदी कर दुर्ग बालोद की ओर से आने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा था। कुछ समय बाद सफेद इनोवा कार क्रमांक CG 04 KR 0005 को रोककर चेक किया।

कार चालक से नाम पूछने पर अपना नाम मोहम्मद आशिक सुपेला भिलाई का रहने वाला बताया। संदेही की तलाशी तथा उसके कब्जे की इनोवा कार की तलाशी लेने पर तलाशी के दौरान दो बैग में 08 नग ब्राउन कलर के टेप के पैकेट में भरा हुआ संदिग्ध वस्तु मिला। पूछताछ पर संदेही ने गांजा होना बताया । सभी 08 पैकेट में भरे संदिग्ध वस्तु को बरामद कर बरामदगी पंचनामा तैयार किया। तलाशी में मिले सभी 08 पैकेट को सूंघकर पहचान किया। सभी पैकेट में मादक पदार्थ गांजा को भरा होना पाया। कुल गांजा का वजन 16 किलो 39 ग्राम पैकेट सहित होना पाया गया।

रखे गये मादक पदार्थ गांजा के संबंध में आरोपी के पास कोई भी वैध दस्तावेज नही होने से घटना के संबंध में जानकारी हेतु आरोपी मोह. आशिक से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट का होना पाये जाने से गवाहो के समक्ष बरामद कर जप्त गांजा की कुल मात्रा पैकेट सहित 16 किलो 39 ग्राम कीमती 1,14,730 रूपये कार क्रमांक CG 04 KR 0005 कीमती 20 लाख रूपये तथा जप्त कर पुलिस कब्जा में लिया गया। आरोपी मोहम्मद आशिक को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

उक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा की रेड कार्यवाही में एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर, थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय, सउनि धरम भुआर्य, आरक्षक भोप सिंह साहू

साइबर सेल से प्रधान आरक्षक विवेक शाही, आकाश सोनी, पूरन देवांगन, विपिन गुप्ता, संदीप यादव, योगेश गेडाम

मिथलेश यादव, खिलेश्वर सोनकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button