सूर्या ट्रेजर आइलैंड मॉल द्वारा सरकारी रोड पर गाड़ी ना पार्किंग हो इसलिए बेरियर लगाया गया
भिलाई। जनहित संघर्ष समिति के जिला संयोजक शारदा गुप्ता ने कहा कि स्मृति
नगर के सूर्या ट्रेजर आइलैंड मॉल द्वारा सरकारी रोड पर मॉल प्रबंधन
द्वारा सरकारी रोड को इस तरह गाड़ी न रखने के लिए प्रतिबंधित किया जाना
अनुचित है, इसके बैरियर लगाने से पीछे सूर्या विहार के लोगों को और तकलीफ
बढ़ जाएगी लोग फिर भी रोड में गाड़ी खड़े करेंगे और पीछे जाम लगेगा।





श्री गुप्ता ने इसकी शिकायत दुर्ग जिले के एसपी जितेन्द्र शुक्ला एवं
भिलाई नगर निगम की आयुक्त राजीव पांडे से की एवं इस तरह रोड पर अतिक्रमण
की कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की बैरियर को हटाने की मांग की
श्री गुप्ता ने की। उन्होंने आगे कहा कि मॉल में प्रतिदिन हजारों लोग आते
हैं जो अपने परिजनों को छोड़कर वापस चले जाते हैं या बाहर इंतजार करते
हैं जरूरी नहीं वे अंडरग्राउंड पार्किंग में रहे अंडरग्राउंड पार्किंग
में नेटवर्क नहीं रहता जिससे वह पेड़ के नीचे साइड में खड़े होकर अपने
परिजनों का इंतजार करते हैं और इस पर प्रतिबंध लगाया जाना अनुचित है।




पार्किंग ठेकेदार द्वारा अपने धंधे को बढ़ाने के लिए यहां पर सरकारी रोड
पर अंकुश लगाना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर निगम प्रशासन या पुलिस
प्रशासन अगर इस पर रोक नहीं लगती तो जनहित संघर्ष समिति के कार्यकर्ता
खुद इसे उखाड़ कर फेंक देंगे। इसके पहले भी क्षेत्रीय पार्षद मुकेश
अग्रवाल द्वारा अवैध पार्किंग का विरोध किया गया था, मगर प्रशासन ने
ध्यान नहीं दिया अगर शीघ्र ही निराकरण नहीं किया गया तो इसका जमकर विरोध
किया जाएगा।
मांग करने वाले में प्रमुख रूप से जनहित संघर्ष समिति के
जिला संयोजक शारदा गुप्ता पार्षद मुकेश अग्रवाल मदन सेन पारस जंघेल
विनोद मून निशुपांडे हरिशंकर चतुर्वेदी रवि शंकर सिंह बंटी नाहर विनोद
उपाध्याय सुभाष शर्मा जेपी घनघोरकर संतोष जयसवाल गुरनाम सिंह इंदरजीत
सिगं सीपी सिंह हंसराज पटेल प्रदीप पांडे रमेश देशमुख नेहरू साहू तुषार
देवांगन निर्मल भारती छोटू पासवान मृगेंद्र कुमार हरीशचंद्र भारती शक्ति
सिंह, टिंकू संजय दुबे, संजय साहू, गिरीश दिलीप दामले, नरेश संतोष सोनी
अमोल साहु अनिल सिंह पी नरेश नारायण सोनी सहित प्रमुख कार्यकर्ता हैं ।