शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग : थाना मोहन नगर क्षेत्र में एक महिला के साथ शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी गोविन्द यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना मोहन नगर में अप.क्र.- 163/2025, धारा 69, 296, 351 (2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया ।



प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना मोहन नगर टीम व्दारा आरोपी गोविन्द यादव की पतासाजी कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।




इसी प्रकार थाना मोहन नगर के अन्य मामलों में 03 वाण्टियों को भी गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिव प्रसाद चन्द्रा, थाना प्रभारी मोहन नगर, महिला प्रधान आरक्षक भेनू ठाकुर, प्र.आर. लक्ष्मीनारायण पात्रे, आरक्षक शकील खान एवं अमित कुमार की भूमिका उल्लेखनीय रही ।
आरोपी– गोविन्द यादव पिता शिव यादव 38 वर्ष, सिकोला बस्ती वार्ड 15, मोहन नगर ।