राजनांदगांव
दर्दनाक सड़क हादसे में सरकारी स्कूल के शिक्षक समेत दो की मौत

राजनांदगांव। बेमेतरा जिले में देर रात सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो शासकीय कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लखोली निवासी मृतक शिक्षक अजय भारद्वाज बेमेतरा के सरकारी स्कूल में पदस्थ था। वहीं दूसरा जिला न्यायालय बेमेतरा में बाबू के पद पर कार्यरत था। यह घटना कोबिया चौक के पास की बताई जा रही है।



ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही बाइक सवार दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एंबुलेंस की मदद से दोनों मृतकों को जिला अस्पताल पहुंचाया।


