ब्रेकिंग
नवीन अपराधिक कानूनों का एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया आरक्षक को बर्खास्त अवैध गांजा के साथ महिला गिरफ्तार, 01 किलो 120 ग्राम गांजा और नगदी बरामद दुकान मालिक पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार दुर्ग में स्वास्थ्य कर्मियों का बड़ा प्रदर्शन, CMHO कार्यालय का घेराव कर रखी 6 प्रमुख मांगें 29 अप्रैल को बंद रहेंगे सभी पंजीयन कार्यालय, 15,000 से ज्यादा लोगों को हो सकती है असुविधा जिला पुलिस व्दारा किया गया मुसाफिरों की जांच  जंगल में शिकार बना मौत का सबब, 12वीं के छात्र को लगी गोली, मौके पर मौत CG तेंदूपत्ता घोटाला: रिमांड खत्म, डीएफओ अशोक पटेल फिर कोर्ट के सामने NSS कैंप में जबरन नमाज कांड: प्रभारी पर FIR दर्ज, गिरफ्तारी की तैयारी
भिलाई

एटीएम फ्रॉड का नया तरीका, बीएसएफ के एएसआई से 19,400 रुपए की ठगी

भिलाई। एटीएम में रुपए निकाल रहे हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि शातिरों ने एटीएम फ्रॉड का एक नया तरीका निकाल लिया है। दरअसल मोहन नगर थाना क्षेत्र में बीएसएफ के एएसआई को दो शातिरों ने गुमराह कर उसका एटीएम हड़प लिया।

जब तक बीएसफ का जवान समझ पाता उसके खाते से 19 हजार 400 रुपए निकल गए। इस मामले में बीएसएफ के एएसआई की शिकायत मोहन नगर पुलिस ने धारा 318(4),3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक दिनेश पाल सिह ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। उसने अपनी शिकायत में बताया कि वर्तमान में उसकी ड्यूटी रेल्वे स्टेशन दुर्ग मे लगी है।

3 फरवरी की सुबह करीबन 8 बजे उसने दीपक नगर स्थित एसबीआई से 4000 रुपए निकाले। इसके बाद दोबारा 10.10 बजे उसी एटीएम में रुपए निकालने पहुंचा तो उसके पीछे दो शख्स खड़े थे। दिनेश पाल ने दो हजार रुपए निकाले और इस दौरान एटीएम फंस गया। काफी निकालने के बाद भी एटीएम नहीं निकला।

इस पर पीछे खडे व्यक्ति ने कहा कि एटीएम मशीन के उपर जो नंबर लिखा है उससे बात कर लो वह गार्ड का नंबर है।

इसके बाद दिनेश पाल ने उक्त नंबर पर कॉल किया तो सामने वाले कहा कि आप पहले इंटर बटन दबा कर

अपना पिन नंबर डालो जिससे आपका कार्ड निकालने का आप्सन आयेगा फिर उसने वैसा ही किया तब भी कार्ड मशीन से बाहर नही निकला। इसके बाद उसने फिर से उसी नंबर पर कॉल किया तो सामने वाले कहा कि 12.30 बजे एटीएम गाडी आएगी तो कार्ड मिल जाएगा।

यह सुनने के बाद दिनेश पाल वहां से चला गया। बाद में जब वह फिर से एटीएम में अपना कार्ड लेने पहुंचा तो मशीन में कार्ड नहीं था

और वह शख्स भी नहीं था। यही नहीं एटीएम मशीन के ऊपर जो नंबर लिखा हुआ स्टीकर लगा था वह भी निकाल लिया गया। इसके बाद खाता चेक करने पर 10,000 रुपय एवं 9400  रुपए निकाल लिए गए।

सेक्टर 1 के स्टेट बैक शाखा में जाकर पता लगाने पर अधिकारियों ने बताया कि उक्त रुपए साइंस कालेज एटीएम से निकाले गए हैं ।

इसके बाद एएसआई को समझ में आ गया कि दोनों ने पूरी साजिश के तहत उसे फंसाया और उसके एटीएम से रुपए निकाल लिए। बैंक से एएसआई ने अपना एटीएम ब्लॉक कराया। अब इस मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

दरअसल एएसआई से एटीएम फ्रॉड करने वालों ने मशीन में कुछ छेड़छाड़ की जिससे की रुपए निकलने के बाद कार्ड फंस गया।

पहले से शातिर ने अपने दूसरे साथी का मोबाइल नंबर स्टीकर के माध्यम से मशीन पर चस्पा कर दिया था। कार्ड फंसने पर उसने एएसआई को उस नंबर पर कॉल करने कहा जो कि उसके ही साथी का था।

इसके बाद कॉलर के बताए अनुसार एटीएम पिन डाला जिसे वहां खड़े शातिर ने देख लिया। इसके बाद भी कार्ड नहीं निकला। अब एटीएम गाड़ी की बात कही गई। इसके बाद एएसआई वहां से गया तो शातिरों ने कार्ड निकाला और दूसरे एटीएम से रुपए निकाल लिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button