रायपुर में 60 लाख की डकैती से सनसनी, पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में

रायपुर । रायपुर में दिनदहाड़े 60 लाख रुपये की डकैती से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है।







अनुपम नगर इलाके में मंगलवार को चार शातिर डकैतों ने वेलू परिवार के घर इस वारदात को अंजाम दिया ।




घटना के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है, और डकैतों की तलाश तेज कर दी गई है।
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि डकैतों को पाताल से भी ढूंढकर पकड़ेंगे।
आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए।
पुलिस प्रशासन ने तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें डकैतों की तलाश में जुट गई हैं।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान हो सके। शहर के मुख्य प्रवेश और निकास मार्गों पर नाकेबंदी कर दी गई है|