इंदौर में दिल दहला देने वाली घटना: पत्नी से परेशान युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई दर्दनाक कहानी

इंदौर में एक युवक ने अपनी पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। युवक ने अपने सुसाइड नोट में अपनी पत्नी, सास और पत्नी की दो बहनों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। युवक ने अपनी मां से भावुक अपील की है और कुंवारे लड़कों को शादी न करने की सलाह दी है।




युवक का सुसाइड नोट:




युवक ने दो पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें अपनी पत्नी, सास और पत्नी की दो बहनों को मौत का जिम्मेदार बताया है। वहीं मां से भावुक अपील की है, दूसरे नोट में कुंवारे लड़कों को शादी न करने की सलाह दी है। वहीं भारत सरकार से कानून में बदलाव लाने की अपील की है।
युवक की भावुक अपील:
युवक ने सुसाइड नोट में लिखा, “मम्मी सुनो मेरे जाने के बाद तुम रोना मत और ना ही किसी को रोने देना। अगर तुम लोग रोगे तो मुझे मरने के बाद भी तकलीफ होगी। मम्मी मैं आऊंगा वापस तुम्हारा बेटा बनके।”
कानून बदलने की अपील:
युवक ने भारत सरकार से कानून बदलने की अपील करते हुए लिखा, “मैं नितिन पडियार भारत सरकार से विनती करता हूं कि भारत का कानून बदले क्योंकि महिलाएं इस कानून का दुरुपयोग कर रही हैं। अगर आपने यह कानून व्यवस्था नहीं बदली तो रोज कई लड़की और उनके परिवार उजड़ते रहेंगे।”
सलाह कुंवारे लड़कों को:
मृतक ने सभी युवाओं से निवेदन किया कि शादी ना करें और अगर करते भी हैं तो एग्रीमेंट बनवा कर शादी करें। अगर किसी को यह समझ आए कि मेरे साथ बुरा हुआ है तो मेरे मरने के बाद मुझे न्याय दिलाए और अगर समझ ना आए तो खुद की बारी का इंतजार करें।
पुलिस जांच में जुटी:
पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। यह घटना एक बार फिर से समाज में व्याप्त समस्याओं को उजागर करती है और हमें सोचने पर मजबूर करती है कि हम अपने समाज को कैसे बेहतर बना सकते हैं।