ED की छापेमारी में भूपेश बघेल के 14 ठिकानों पर कार्रवाई, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी प्रतिक्रिया

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई सुर्खियों में है। सोमवार तड़के, ED की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास समेत प्रदेशभर में 14 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई शराब घोटाले को लेकर की गई है, जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।



मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “इस छापेमारी से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। सभी जानते हैं कि पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस सरकार के दौरान कई घोटाले हुए हैं।



इन घोटालों की जांच केंद्रीय एजेंसियों द्वारा की जा रही है और कई लोग जेल में भी हैं। ED एक केंद्रीय एजेंसी है, इसमें प्रदेश सरकार का कोई दखल नहीं है।”

ED की टीम की छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच की जा रही है, और इस मामले में आगे और खुलासे होने की संभावना है। मुख्यमंत्री साय ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार का इस कार्रवाई से कोई संबंध नहीं है और मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी ही करेगी।