जिला पंचायत स्तरीय चुनाव के बाद नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों ने ली पद और गोपनियता की शपथ

दुर्ग | जिला पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी सदस्यों ने पद वं गोपनियता की शपथ ली। यह शपथ जिला पंचायत सीईओ बजरंग दुबे ने दिलाई। इस मौके पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर भी उपस्थित रहे और सीईओ बजरंग दुबे से शपथ दिलाने की प्रक्रिया का संचालन करने की अपील की।




शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे और उपाध्यक्ष पवन शर्मा ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद, जिला पंचायत के अन्य नव निर्वाचित सदस्य दानेश्वर दालू साहू, उषा सोनवानी, जितेन्द्र यादव, प्रिया साहू, आशा विक्की मिश्रा, श्रद्धा साहू, देवेन्द्र चंद्रवंशी, नीलम राजेश चंद्राकर, और नोमिन ठाकुर ने भी शपथ ली।




विधायक ललित चंद्राकर ने इस अवसर पर सभी को बधाई दी और कहा कि जिला पंचायत एक बहुमुखी और बहुआयामी शासकीय कार्यालय है, जहां ग्रामीण अपने क्षेत्र में लागू होने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यहां केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जाता है।
विधायक चंद्राकर ने सभी नए पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि जिला पंचायत के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, समग्र विकास योजना, और जिला पंचायत विकास निधि जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य किया जाता है। शपथ लेने के बाद नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को उनके कार्य और जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया।
यह समारोह जिले के विकास कार्यों में एक नई दिशा देने का संकेत है, और क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि नव निर्वाचित प्रतिनिधि उनके कल्याण के लिए बेहतर कार्य करेंगे।