कोरबा
पत्नी की थकान बना मौत का कारण: पति ने खाना न बनाने पर टंगिया से किया हत्या

कोरबा। वनांचल क्षेत्र के एक गांव में होली की रात खाना बनाने की बात को लेकर नशे में धुत्त दंपती के बीच विवाद हो गया। इस दौरान पति ने टंगिया से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी। घटना लेमरू थाना क्षेत्र के डीडासराई गांव में हुई।



जहां निवासरत सनऊ राम कोरवा (38) और उसकी पत्नी सनमति (35) ने दिन में होली के दौरान शराब का सेवन किया था। रात में दोनों नशे में थे तब सनऊ राम ने उसे खाना बनाने के लिए कहा। सनमति ने थके होने की बात कहते हुए खाना बनाने से इंकार कर दिया।



इस वजह से दंपती के बीच विवाद हो गया जिससे आक्रोशित होकर सनऊ राम ने घर में रखे टंगिया से पत्नी सनमति पर हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से सनमति की मौत हो गई। मामले में लेमरू पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
