ब्रेकिंग
नागरिकों की शिकायते सुनने टोल फ्री नंबर 1800 233 0788 सेवा में डिप्टी कलेक्टर को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार अपर कलेक्टरों के मध्य कार्यों का विभाजन प्याऊ घर की सुविधा मिलने से लोगों को भीषण गर्मी में पेयजल उपलब्ध होता है,स्वयंसेवी संस्थाओं ने हमेशा... रास्ते में मोबाईल छीन कर भागने वाले को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने में उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के कार्य सराहनीय – अरुण साव मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने युवाओं के साथ किया आत्मीय संवाद श्रमिक कल्याण और ऊर्जा के क्षेत्र में विकास को लेकर राज्य सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री विष्णु देव स... दुर्ग में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवक की मौत, एक की लाश नदी में मिली, दूसरा तालाब में डूबा न्यायमूर्ति अभय मनोहर स्प्रे, अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट ऑन रोड सेफ्टी के द्वारा आज दिनांक को दुर्ग जिले ...
दुर्ग

मिशन वात्सल्य योजना एवं मिशन शक्ति अंतर्गत दावा आपत्ति 02 अप्रैल तक

दुर्ग | मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत शासकीय बाल देखरेख संस्था में जिला स्तर पर स्टोर कीपर सह लेखापाल, पैरामेडिकल स्टॉफ, पीटी इस्ट्रक्टर सह योग प्रशिक्षण, एजुकेटर, कला एवं क्राफ्ट सह संगीत शिक्षक, रसोईया, सहायक सह रात्रि चौकीदार एवं हाउस कीपर के कुल 18 स्वीकृत पद तथा जिला चाईल्ड हेल्पलाईन युनिट दुर्ग के अंतर्गत प्रोजेक्ट को-आर्डिनेटर (परियोजना समन्वयक), काउंसलर, चाईल्ड हेल्पलाईन सुपरवाईजर एवं केस वर्कर के कुल 08 स्वीकृत पद की पूर्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे।

इसी प्रकार मिशन शक्ति अंतर्गत महिला सशक्तिकरण केन्द्र में जिला स्तर पर जिला मिशन समन्वयक, जेन्डर विशेषज्ञ, वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ, कार्यालय सहायक, डाटा एन्ट्री आपरेटर पीएमएमवीवाय एवं मल्टी टास्क स्टॉफ के कुल 07 स्वीकृत पद की पूर्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे।

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आर.के. जाम्बुलकर से मिली जानकारी अनुसार प्राप्त आवेदनों पत्रों को जिला स्तरीय चयन समिति के द्वारा स्कूटनी पश्चात् परीक्षण कर पात्र/अपात्र की प्रारंभिक सूची तैयार की गई है। इस सूची का अवलोकन जिले की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाटडीयूआरजीडाटजीओभीडाटइन एवं कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है।

संबंधित आवेदकों के द्वारा सूची अनुसार यदि दावा आपत्ति हो तो 02 अप्रैल 2025 तक कार्यालयीन समय सायं 5.30 बजे तक दावा/आपत्ति  स्वीकार की जाएगी। इस संबंध में कार्यालय में प्रदर्शित सूची अंतिम मानी जाएगी। आवेदक अपनी दावा/आपत्ति रजिस्टर्ड डाक, स्पीड पोस्ट एवं कोरियर के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। किसी अन्य माध्यम ई-मेल या कार्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत दावा/आपत्ति मान्य नहीं होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button