ब्रेकिंग
नवीन अपराधिक कानूनों का एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया आरक्षक को बर्खास्त अवैध गांजा के साथ महिला गिरफ्तार, 01 किलो 120 ग्राम गांजा और नगदी बरामद दुकान मालिक पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार दुर्ग में स्वास्थ्य कर्मियों का बड़ा प्रदर्शन, CMHO कार्यालय का घेराव कर रखी 6 प्रमुख मांगें 29 अप्रैल को बंद रहेंगे सभी पंजीयन कार्यालय, 15,000 से ज्यादा लोगों को हो सकती है असुविधा जिला पुलिस व्दारा किया गया मुसाफिरों की जांच  जंगल में शिकार बना मौत का सबब, 12वीं के छात्र को लगी गोली, मौके पर मौत CG तेंदूपत्ता घोटाला: रिमांड खत्म, डीएफओ अशोक पटेल फिर कोर्ट के सामने NSS कैंप में जबरन नमाज कांड: प्रभारी पर FIR दर्ज, गिरफ्तारी की तैयारी
दुर्ग

पशुपति नाथ मंदिर परिसर की साफ सफाई में तत्परता से जुटे महापौर व अमला

दुर्ग/नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज महापौर अलका बाघमार ने नागरिको के साथ पशुपति नाथ मंदिर परिसर की समुचित साफ सफाई के लिए नगर निगम का अमला तत्परता के साथ जुट गया। मंदिरो से श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है।

रोजाना भक्तों की इस मंदिर में भीड़ भी जुटती है।रोजना मंदिर में दर्शन हेतु भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है। श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए मंदिर के आस पास समुचित साफ सफाई कराने हेतु महापौर अलका बाघमार ने साफ सफाई की कमान स्वय संभाली।

उनकी मौजूदगी में निगम के सफाई अमले ने साफ सफाई की। इस दौरान पार्षद नीलम शिवेंद्र परिहार,महिला मोर्चा महामंत्री जयश्री राजपूत,स्वेता ताम्रकर, ममता गिरूंग,सुरेश दीक्षित,करण करोसिया सहित अन्य मौजूद रहें। महापौर ने शहरवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा मंदिरों से श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी होती है इसलिए मंदिरों के आस पास नियमित साफ सफाई का ध्यान रखा जाएगा।

महापौर अलका बाघमार ने पहले नागरिकों से भी सहयोग की अपील की:

महापौर अलका बाघमार द्वारा वार्ड पार्षद नीलम शिवेंद्र परिहार के साथ वार्ड क्रमांक 59 स्थित तालाब की सफाई स्थानीय लोगो और निगम कर्मियों के साथ मिलकर तालाब से नवरात्र में किये गए विसर्जन सामग्री, फूल माला, पालीथीन को तालाब 24 से बाहर निकाला। सुबह एक घंटा से अधिक समय तक चले इस अभियान में टैक्टर ट्राली भरकर कचरा निकाला गया।

महापौर कहा है कि तालाबों की सफाई निरंतर जारी रहनी चाहिए, ताकि ये साफ सुथरे रहें और लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध हो सके. शहर में चल रहे स्वच्छता अभियान का हिस्सा, शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है. पर्यावरण संरक्षण। तालाबों की सफाई पर्यावरण संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे जल प्रदूषण कम होता है और जलीय जीवन को बचाया जा सकता है। साफ-सुथरे तालाब लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी हैं, क्योंकि इससे जल जनित बीमारियों को रोका जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button