वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन का डोर टू डोर कैंपेन शुरू, जनता से सीधे संवाद कर सुनी समस्याएं

भिलाई नगर। वैशाली नगर विधानसभा के सभी 37 वार्डों में विधायक रिकेश सेन ने डोर टू डोर कैंपेन की शुरुआत कर दी है। सोमवार सुबह उन्होंने जुनवानी और खम्हरिया वार्ड की गलियों में स्कूटी से पहुंचकर लोगों से उनकी कुशलक्षेम पूछी और जनसमस्याएं जानीं। इस दौरान कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान भी किया गया।





विधायक के साथ नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने खम्हरिया वार्ड में सड़क, सफाई और पेयजल आपूर्ति से संबंधित समस्याओं को सूचीबद्ध किया। विधायक सेन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन समस्याओं का निराकरण एक सप्ताह के भीतर किया जाए।




जनसुनवाई से मिले महत्वपूर्ण इनपुट
डोर टू डोर अभियान के दौरान मोहल्ले की महिलाओं ने शिकायत की कि कुछ असामाजिक तत्व रात को मोहल्ले के चौक-चौराहों और खाली मैदानों में शोरगुल और नशाखोरी करते हैं। इस पर विधायक ने संबंधित स्थलों को सूचीबद्ध कर स्मृति नगर पुलिस को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।
इसके अलावा, कई स्थानों पर डोम शेड की मांग भी की गई, जिस पर विधायक ने शीघ्र पहल का आश्वासन दिया।
विधायक सेन ने कहा, “हम अगर डोर टू डोर कैंपेन चलाएंगे तो जनसमस्याओं को ज्यादा बेहतर ढंग से समझ सकेंगे। मेरा लक्ष्य वैशाली नगर विधानसभा को स्वच्छ और सुंदर बनाना है, और इसके लिए मैं लगातार कार्य कर रहा हूं। जब तक यह लक्ष्य पूरा नहीं होता, मैं रुकने वाला नहीं हूं।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह अभियान केवल शुरुआत है और आगे भी लगातार जनसंपर्क व समस्या समाधान की प्रक्रिया जारी रहेगी।