ब्रेकिंग
ट्रक की चपेट में आए दंपति, पति की मौके पर मौत, पत्नी गंभीर घायल आपसी सहमति से तलाक के बाद भी देना होगा भरण-पोषण: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का अहम फैसला भिलाई में तेज रफ्तार ने ली दो जिंदगियां: खड़ी मेटाडोर से टकराई बाइक, एक घायल, बुजुर्ग भी चपेट में शादी की खुशियाँ बदली मातम में: भोजन के बाद बिगड़ी तबीयत, 15 वर्षीय बालिका की मौत, चार गंभीर कुम्हारी में हत्या का खुलासा: गाली-गलौज से नाराज युवक ने चाकू से गोदकर की 55 वर्षीय व्यक्ति की हत्या... इंस्टाग्राम लाइव पर आत्महत्या: दुर्ग के 17 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी ने बिलासपुर में लगाई फांसी, जंगल मे... पुलिस ने मारी रेड: लॉज की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का गंदा खेल, 4 युवतियां और 2 युवक गिरफ्तार, ... -अधिकारीयो ने चिलचिलाती धूप के बीच लोगो के घर जाकर दी दस्तक,सुशासन तिहार के आवेदनों का त्वरित निराकर... नशा मुक्ति अभियान के तहत दुर्ग पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार, 12 ... खेत में चल रहा था जुए का अड्डा, साजा पुलिस की दबिश में 13 आरोपी गिरफ्तार, 1.44 लाख रुपये जब्त
दुर्ग

दुर्ग में शराब तस्करी का पर्दाफाश: लाल-नीली बत्ती लगी SUV से 87 हजार की अवैध शराब जब्त, आरोपी फरार

दुर्ग। धमधा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। आरोपी लग्जरी एसयूवी गाड़ी में पुलिस की लाल-नीली बत्ती लगाकर शराब की तस्करी कर रहा था, लेकिन पुलिस के सतर्क गश्त के चलते वह रंगेहाथ पकड़ा गया। हालांकि, वह मौके से फरार होने में सफल रहा।

15-16 अप्रैल की दरम्यानी रात धमधा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक नेक्सॉन कार (CG 04 MD 2018) में शराब का अवैध परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही एएसपी ग्रामीण अभिषेक झा के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई और घेराबंदी शुरू कर दी गई।

टीम ने जब ग्राम ठेकला के पास संदिग्ध गाड़ी को देखा, तो उसे रोकने की कोशिश की गई। लेकिन चालक ने गाड़ी भगाना शुरू कर दिया। पुलिस ने पीछा किया, और वह जालबांधा रोड होते हुए मुड़पार बस्ती में घुस गया। भागने की कोशिश में चालक का संतुलन बिगड़ा और गाड़ी एक मकान की दीवार से टकरा गई। मौका पाकर चालक वहां से फरार हो गया।

गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें 180 एमएल की 50-50 बोतल वाले कुल 13 बॉक्स अंग्रेजी गोवा शराब के मिले। शराब की बोतलों पर “FOR SALE IN MADHYA PRADESH ONLY” लिखा हुआ था और सभी पर मध्य प्रदेश आबकारी विभाग का बारकोड चस्पा था।

पुलिस ने गाड़ी और शराब को जब्त कर लिया है। जब्त शराब की कीमत करीब ₹87,750 बताई गई है, जबकि कार की अनुमानित कीमत ₹5 लाख है।

पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुटी है और शराब तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है। मामले में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button