CG में हैरान कर देने वाली वारदात: 10वीं बीवी पर शक, जंगल में ले जाकर किया कत्ल

जशपुर। जिले के बगीचा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है। यहां के सुलेसा गांव निवासी ढुला राम (38 वर्ष) ने अपनी पत्नी की वफादारी पर शक करते हुए उसे जंगल में ले जाकर पत्थर से कुचल कर मार डाला। इसके बाद उसने शव को नाले के किनारे पत्तों से ढककर छिपा दिया और मौके से फरार हो गया।





चार दिन बाद मिला सड़ा-गला शव




घटना के चार दिन बाद, रविवार को गांव के कुछ ग्रामीणों को बदबू आने पर जब वे जंगल की ओर गए, तो एक महिला का सड़ा-गला शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, और मामले की तलाशी और जांच तेज कर दी।
पहले कर चुका है 9 शादियाँ
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ढुला राम पहले 9 बार शादी कर चुका था, लेकिन हर बार पत्नियाँ उसे छोड़कर चली जाती थीं। हाल ही में उसने 10वीं शादी की थी, लेकिन इस बार भी उसे पत्नी के भाग जाने का शक था। घटना से पहले पत्नी द्वारा घर से कुछ सामान चोरी कर भागने की कोशिश की बात सामने आई है।
गुस्से में की निर्मम हत्या
इसी शक और गुस्से में आकर ढुला राम ने पत्नी को जंगल की ओर ले जाकर पत्थर से कुचलकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस कर रही आगे की जांच
बगीचा पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इस पूरी घटना ने जशपुर जिले में चिंता और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस द्वारा आरोपी के अतीत और मानसिक स्थिति की भी जांच की जा रही है।