नगर पंचायत के प्रभारी सीएमओ निलंबित, कार्य में लापरवाही पड़ी भारी

रायपुर। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने कड़ा रुख अपनाते हुए दुर्ग जिले की भिंभौरी नगर पंचायत के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) श्रीनिवास द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई उनके द्वारा विभागीय कार्यों में गंभीर रूप से रूचि न लेने और लापरवाही बरतने के चलते की गई है।







विभागीय क्षेत्रीय संयुक्त संचालक, दुर्ग कार्यालय से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर निलंबन की यह कार्रवाई की गई। रिपोर्ट में प्रभारी अधिकारी के कार्य निष्पादन में लगातार अनियमितता और उदासीनता की बात सामने आई थी, जिसे शासन ने गंभीरता से लिया।




निलंबन अवधि में दुर्ग होगा मुख्यालय
निलंबन अवधि के दौरान श्री द्विवेदी का मुख्यालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के क्षेत्रीय संयुक्त संचालक कार्यालय, दुर्ग में नियत किया गया है। नियमानुसार उन्हें इस अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।
प्रशासनिक सख्ती का संकेत
इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग कार्यशैली में लापरवाही को लेकर अब कोई समझौता नहीं करेगा। विभागीय सूत्रों की मानें तो ऐसी लापरवाही बरतने वाले अन्य अधिकारियों पर भी जल्द कार्रवाई हो सकती है।