भिलाई
सेक्टर 7 में संचल: कड़ी बारिश और तूफान के बीच भाईचारे का प्रदर्शन

भिलाई |कल शाम को संचल का आयोजन सेक्टर 7 में हुआ, जिसमें कड़ी बारिश और आधी तूफान के बीच सभी सायं सेवक भाइयों ने भाग लिया। सभी ने ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए नगर भ्रमण किया।



इस दौरान, भारत माता की आरती भी की गई और उसके बाद सभी उपस्थित जनों में माह प्रसाद का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम ने सभी में राष्ट्रीयता और एकता का भाव जागृत किया।


