कवर्धा
छत्तीसगढ़ के पीजी कॉलेज में बड़ा घोटाला: 50 लाख की गड़बड़ी के आरोप में प्रिंसिपल निलंबित

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के सबसे बड़े पीजी कॉलेज में 50 लाख रुपये के गड़बड़ी मामले में राज्य सरकार ने प्रभारी प्राचार्य डॉ. बीएस चौहान को सस्पेंड कर दिया है। यह मामला कॉलेज के जनभागीदारी समिति से जुड़ा है। इस मामले को लेकर बीते 11 नवंबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग किया।



दरअसल चौहान पर जनभागीदारी 50 लाख की वित्तीय अनियमितता पर शासन ने सख्त कार्यवाही की है। प्रभारी प्राचार्य डॉ. बी.एस. चौहान पर लेखा संधारण में गंभीर लापरवाही के आरोप है। छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1965 और 1966 के तहत कार्यवाही की गई है। शासन और उच्च शिक्षा विभाग उच्च शिक्षा विभाग ने मामले की जांच के आदेश दिए है।


