भालू अटैक: छत्तीसगढ़ के बाजार में युवक की मौत, दहशत में लोग

कांकेर | छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भालू शहर में घुस गया। ICICI बैंक के सामने भालू ने अचानक एक व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि हमले में युवक बाल-बाल बच गया, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल है। मामला कांकेर थाना क्षेत्र का है।



वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सड़क से करीब 10 मीटर की दूरी पर एक युवक खड़ा है। पीछे से भालू तेजी से दौड़ते हुए आता है। अचानक झपट्टा मारता है, लेकिन वह युवक को घायल नहीं कर पाता। युवक के आवाज करते ही भालू भाग जाता है।



हमेशा डर का माहौल बना रहता है
हमले का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हमारे इलाके में भालुओं का आतंक जारी है। कभी भी शहरी इलाके में आ जाते हैं। सड़कों पर घूमते देखे जाते हैं। हमेशा डर का माहौल बना रहता है।

अलर्ट मोड पर आया वन विभाग
स्थानीय लोगों का कहना है कि भोजन की तलाश में जानवर लगातार शहरी इलाकों का रुख कर रहे हैं। इस तरह की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। प्रशासन और वन विभाग से इस समस्या का जल्द समाधान निकालने की मांग किए हैं। वहीं सूचना के बाद वन विभाग अलर्ट मोड पर है। लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है।
इसके पहले कोर्ट परिसर में घुसा था भालू
वहीं 6 नवंबर को कांकेर शहर के बीचों-बीच बने जिला न्यायालय परिसर में एक भालू घुस आया, जिससे वहां हड़कंप मच गया। सरकारी वकील के दफ्तर के पीछे झाड़ियों में छुपकर सो रहा था। कोर्ट परिसर में शोरगुल के बीच भालू भाग गया था।