ब्रेकिंग
हरियाली बढ़ाने और जल संरक्षण के लिए सभी विभाग प्रमुखों को दिए निर्देश प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2.0 के संबंध में बैठक सम्पन्न नई दिल्ली में जी कामेश्वर ने जीता एक रजत व एक कांस्य पदक सांसद विजय बघेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किया सर्वेक्षण मोर आवास मोर अधिकार भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर की जयंती पर परिचर्चा का आयोजन हुआ जेपी प्रतिष्ठान रूआबांधा में CGPSC परीक्षा घोटाला: CBI की छापेमारी से मचा हड़कंप, 5 ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई, कई सबूत बरामद जितेन्द्र शुक्ला,(भापुसे) पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा यातायात मुख्यालय, नेहरू नगर का वार्षिक किया गय... दुर्ग में शराब तस्करी का पर्दाफाश: लाल-नीली बत्ती लगी SUV से 87 हजार की अवैध शराब जब्त, आरोपी फरार दुर्ग रेंज में नवीन आपराधिक कानूनों पर तीन दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण सम्पन्न महापौर अलका बाघमार ने डिप्टी सीएम व नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव से की मुलाकातः नगर निगम के वि...
भिलाई

सड़क दुर्घटना में घायल विष्वकर्मा समाज के अध्यक्ष की मौत

भिलाई नगर। छावनी थाना क्षैत्र के नन्दनी रोड पर भिलाई सेल्स के सामने 28 नवम्बर की सुबह 5,10 बजे सुभाष कालोनी निवासी सुभास शर्मा उम्र 68 साल पितां बनारसी शर्मा (संचालक, डाइमंड, फर्नीचर) अपने घर से निकल कर मार्निग वाक हेतु निकल अपने स्कूटी से जा थे।

तभी एक अज्ञात सफेद रंग की स्कॉर्पियो ने उन्हें पावर हाउस की तरफ से आकर सामने से पीछे से मारकर फरार हो गई थी।तत्काल उन्हें ईलाज हेतु स्पर्श अस्पताल रामनगर भिलाई के में भर्ती कराया गया था।

जिनके हाथ पैर में चोट लगने के अलावा सीने की हड्डी टूटकर पेट मे ही फँसे होने के कारण वे उन्हें आई सी यू में रख कर ईलाज किया जा रहा था।लेकिन डॉक्टरों के काफी प्रयास के बाद भी उन्हें होस नही। वे आई सी यू से बाहर नही निकलः पाए।

अंततः सोमवार की रात्रि इनकी मौत हो गई। जिनका अंतिम सस्कार मंगलवार की दोपहर मुक्तिधाम राममगर भिलाई मे किया गया। जिसमे हजारों लोग शामिल होकर उन्हें श्रद्धाजली अर्पित की। सभा मे माँग उठी की छावनी चौक का नाम सुभाष चौक रखा जाए।वे श्री विस्वकर्मा समाज कल्याण केंद्र भिलाई नगर के अध्यक्ष व छग भोजपुरी परिषद के कोषाअध्यक्ष थे

छावनी पुलिस सीघ्र ही सुभास शर्मा को ठोकर मारकर फरार होने वाली अज्ञात स्कॉर्पियो के चालक व मालिक का पता लगाकर गिरफ्तार करे।अन्यथा परिषद आंदोलन हेतु बाध्य होगी
प्रभुनाथ बैठा

प्रदेश अध्यक्ष,छग भोजपुरी परिषद

क्या कारण है की पुलिस चार दिन पहले सड़क पर एक बुजुर्ग समाजिक ब्यक्ति को ठोकर मारकर फरार होने वाली वाहन का पता नही लगा पाई। सीघ्र उस वाहन का पता करे अन्यथा समाज पुलिस थाना का घेराव करेंगी

राकेश शर्मा
युवा अध्यक्ष, श्री विष्वकर्मा समाज कल्याण केंद्र भिलाई नगर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button