ब्रेकिंग
जितेन्द्र शुक्ला,(भापुसे) पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा यातायात मुख्यालय, नेहरू नगर का वार्षिक किया गय... दुर्ग में शराब तस्करी का पर्दाफाश: लाल-नीली बत्ती लगी SUV से 87 हजार की अवैध शराब जब्त, आरोपी फरार दुर्ग रेंज में नवीन आपराधिक कानूनों पर तीन दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण सम्पन्न महापौर अलका बाघमार ने डिप्टी सीएम व नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव से की मुलाकातः नगर निगम के वि... भिलाई में युवक की संदिग्ध मौत: नगर निगम कार्यालय के पीछे मिला शव -स्पैरो के टैक्स संबंधी शिकायतों शिविर में पहुच रहे है लोग,स्पैरो के टैक्स संबंधी शिकायतोंसमाधान 21 ... दर्दनाक सड़क हादसा: ब्रेकर पर बाइक से गिरने के बाद 12 साल की बच्ची की ट्रेलर से कुचलकर मौत सार्वजनिक शौचालय स्वच्छ और सर्वसुविधायुक्त होंगे, मरम्मत व रखरखाव के लिए नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी... जैन संतों पर हमले के विरोध में ‘कलेक्टोरेट चलो’ रैली में शामिल हुए अरुण वोरा, बोले – संतों की सुरक्ष... हर घर तक पहुंचेगा ‘आवास प्लस 2.0’ सर्वे, 30 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश
देश

चीन में लड़कियों के लिए अनोखी सर्विस: किराये पर मिल रहे ‘व्हाइट माफिया

लड़कियों के लिए कई बार हालात तब काबू से बाहर हो जाते हैं, जब उनका पाला किसी ऐसे मर्द से पड़ जाता है, जो बिल्कुल भी सज्जन न हो| ये उनका प्रेमी भी हो सकता है, कोई सहकर्मी या फिर उनका अपना मकान मालिक भी|

ऐसे में उनके दिमाग में आता है कि काश, कोई उन्हें इस सिचुएशन से बाहर निकाल देता| ऐसे ही महिलाओं के लिए पड़ोसी देश चीन में एक खास सेवा दी जा रही है- किराये पर माफिया लेने की सर्विस|

सुनकर आपको भले ही अजीब लगे लेकिन चीन में ये अनोखी सर्विस चल रही है और डिमांड में भी है| ये सर्विस खास उन लड़कियों की है, जो जालिम मर्दों को डील नहीं कर पा रही हैं और परेशान हो जाती हैं| उनके लिए किराये पर माफिया आएंगे और चुटकियों में प्रॉब्लम का हल दे देंगे| है ना दिलचस्प बात?

आप बुलाओ, किराये पर आ जाएंगे माफिया

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में एक ‘प्रोफेशनल बॉडीगार्ड टीम’ काम करती है, जिसे पूरे देश में लोकप्रियता हासिल हो चुकी है| सोशल मीडिया पर इसके लाखों में फॉलोअर्स हैं| काले कपड़ों में सजे टफ लुक वाले ये बॉडीगार्ड्स किसी माफिया से कम नहीं लगते, ऐसे में लोगों ने इन्हें नाम दिया है – व्हाइट माफिया|

ये खुद को फीमेल गार्डियंस कहते हैं, जो लड़कियों को मुसीबत से निकालने का काम करते हैं| चीन में लड़कियां धड़ल्ले से इस सर्विस का इस्तेमाल कर रही हैं, जो उनके पूर्व प्रेमी और बदमाश मकानमालिक की अक्ल ठिकाने लगाते हैं| दिखने में वो भले ही खूंखार लगें लेकिन बेहद सज्जन और समझदार होते हैं|

ये बॉडीगार्ड सर्विस साल 2018 में सेलिब्रिटीज़ के लिए शुरू की गई थी, जिसमें ज्यादातर रिटायर्ड मिलिट्री ऑफिसर, बिजनेस ओनर और फीमेल बॉक्सर्स शामिल हैं| साल 2022 तक लोग अपनी पर्सनल समस्याओं को सुलझाने के लिए उन्हें संपर्क करने लगे|

कंपनी से जुड़ी ली बताती हैं कि इनमें 70 फीसदी लड़कियां होती हैं, जो 25 से 35 साल की हैं| काम के घंटों के हिसाब से उन्हें 50 हज़ार से 1-1.5 लाख तक का चार्ज देना होता है| वे चाहें तो सालभर के लिए भी किसी बॉडीगार्ड को हायर कर सकती हैं| काम बड़ा हो तो चार्ज भी बढ़ जाता है और इन माफियाओं को डेली फिजिकल और लीगल ट्रेनिंग दी जाती है|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button