ब्रेकिंग
कुत्ता खरीदने के लिए पैसे न मिलने पर बेटे ने की मां की हत्या, पत्नी पर भी किया हमला मोबाइल पर बात करते वक्त फिसली छात्रा, रुद्री नहर में गिरी; दो युवकों ने बचाई जान दुर्ग में 25 अप्रैल को प्लेसमेंट कैंप, 103 पदों पर होगी भर्ती -बाजार व राजस्व प्रभारी चंद्रशेखर चन्द्राकर ने अधिकारियों के साथ किया गंजमण्डी व्यवसायिक परिसर का औच... लापरवाही से वाहन चलाते हुए कार चालक ने दो खड़ी गाड़ियों को मारी टक्कर, पुलिस ने दर्ज किया मामला दुर्ग केंद्रीय जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की मौत, कई दिनों से था बीमार प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 25 अप्रैल को - निजी क्षेत्र के 103 पदों पर होगी भर्ती स्वास्थ विभाग में 38 विज्ञापित पदों के लिए सूची जारी - 26 अप्रैल तक दावा आपत्ति आमंत्रित सेल्फ एम्प्लोएड टोईलर में प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन 30 अप्रैल तक आमंत्रित हरियाली बढ़ाने और जल संरक्षण के लिए सभी विभाग प्रमुखों को दिए निर्देश
Uncategorized

भिलाई निगम के अधिकारी/कर्मचारी समय पर आफिस आये, समय पर आफिस से घर जाये-आयुक्त

भिलाईनगर। आज आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय निगम मुख्य कार्यालय के सभी विभागो में जाकर आकस्मिक निरीक्षण किये। वहां जाकर उनके द्वारा किये जा रहे आफिस कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त किये।

सभी विभाग प्रमुख एवं कर्मचारियो को यह भी निर्देशित किये की सब लोग सुबह 10 बजे अपने कार्यालयीन अवधि में आफिस आकर निष्ठा एप्प लागाये। 10 बज कर 10 मीनट के बाद निष्ठा ब्लाक हो जाएगा और अपने दायित्वो का निर्वहन करके समय पर अपने घर जाये।

सभी कर्मचारी यह ध्यान दे कोई भी आवेदक/जनता आता है, तो उसको पुरी जानकारी दे। सर्वप्रथम उनसे अच्छी शैली में बात करें और उसको संबंधित विषय की पुरी जानकारी दें, आवेदक को बार-बार निगम न आना पड़े।

भूमि आबंटन, नामंत्रण, फ्रीहोल्ड के प्रकरणो का निराकरण आवेदन जमा होने के 2 माह के अंदर कार्य पूर्ण करना होगा। इस संबंध में राजस्व अधिकारी मलखान सिंह सोरी ने बताया कि नामंत्रण, फ्रीहोल्ड के प्रकरणो का समाचार पत्रों में प्रकाशन होता है। उसमें 1 माह का समय अवधि दिया जाता है।

आवेदक को किसी प्रकार का दावा आपत्ति है, तो उसक माध्यम से आफिस आकर कर सकते है। उसके बाद सभी प्रकार की फाईलिंग कार्य 1 माह के अंदर पूर्ण करके आवेदक को सूचित किया जाएगा। पुरे कार्य की समय अवधि 2 माह अधिकतम होगी।

आयुक्त पाण्डेय ने यह भी कहा मेरे पास कोई भी प्र्रकरण 1 दिन से ज्यादा नहीं रूकेगा। फाईल जिस विषय से संबंधित है, उसके बारे मे पूरी जानकारी के साथ संक्षिप्त में लिखकर  भेजें, जिससे फाईल के बारे में समझने में आसानी हो।
इसी तारतम्य में योजना, संपत्तिकर, भवन अनुज्ञा, काउन्टर शाखा, कैश काउन्टर, राजस्व विभाग, जनसूचना विभाग, स्वास्थ्य विभाग में जाकर फाइलो को जांच किये। कितने दिन में आवेदन आया, कितने दिन में निराकरण किया गया, यदि विलम्ब हुआ तो क्यों हुआ।

इसके बारे में विभागीय अधिकारी से जानकारी प्राप्त किये। यह भी कहा की कार्य पूर्ण हो जाए तो संबंधित आवेदक को मोबाईल नम्बर पर सूचित करे। सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने दायित्वो का निर्वहन करेगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button