राजनांदगांव में मां बम्लेश्वरी डोंगरगढ़ चैत्र नवरात्रि पर्व की तैयारियां पूरी

- 30 मार्च 2025 से 06 अप्रैल 2025 तक मनाया जाएगा नवरात्रि पर्व
- लाखों श्रद्धालुओं के दर्शन की संभावना, सुरक्षा हेतु विशेष इंतजाम
- 1100 से अधिक पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी
- अलग-अलग जिलों से बल बुलाया गया, 04 सेक्टर में विभाजित मेला क्षेत्र
राजनांदगांव | राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में इस वर्ष चैत्र नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। 30 मार्च से 06 अप्रैल तक चलने वाले इस पर्व के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने की संभावना जताई जा रही है। इसे ध्यान में रखते हुए, जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।



इस दौरान पुलिस जिला बल, सीएएफ, होम गार्ड और यातायात पुलिस सहित अलग-अलग जिलों का बल बुलाया गया है। मेला क्षेत्र को 04 सेक्टर में बांटकर, लगभग 1100 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इन सभी को मेला ड्यूटी पर तैनात किया गया है। मेला ड्यूटी की ब्रीफिंग क्षीरपानी परिसर में एसआर मंडावी, सेनानी पीटीएस जगदलपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) मुकेश ठाकुर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा द्वारा की गई।



यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए अंजोरा बाईपास से रामदरबार, सुकुलदैहान, मुसरा होते हुए डोंगरगढ़ तक पैदल यात्रियों के लिए बैरिकेट्स और पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। उपर से नीचे तक, मां बम्लेश्वरी मंदिर के दर्शनार्थियों के मार्ग में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

इस विशेष अवसर पर, अति0पु0अधी0 (ऑप्स) राजनांदगांव मुकेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, प्रज्ञा मेश्राम, बी.आर. भगत, सुश्री अनिता सागर, अजीत सिंह यादव, तनुप्रिया ठाकुर, दिलीप सिसोदिया, संदीप मोरे, किशोरीलाल वर्मा, अखिलेश कौशिक, प्रशांत पैकरा, कमल नारायण शर्मा, प्रतिभा लहरे, लितेश सिंह, संगम राम सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
कुल मिलाकर, इस नवरात्रि पर्व की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा इंतजामों को मजबूत किया गया है, जिससे श्रद्धालु बिना किसी चिंता के मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर सकें।