ब्रेकिंग
मेयर बाघमार ने सफाई के मौके पर नाले के पास खड़े होकर बेहतर सफाई के निर्देश दिए निगम द्वारा इंदिरा मार्केट से हटाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान से जनता खुश,निगम को मिली बड़ी सफलता गश्त के दौरान 05 वाहन चालक द्वारा नशे की हालत में वाहन चलाने पर की गई 185 MV एक्ट की कार्यवाही ऑपरेशन - सुरक्षा" अभियान के तहत पावर हाउस, कुम्हारी, सुपेला ओवर ब्रिज के नीचे एवं नेहरू नगर, इंदिरा ... आपराधिक मानववध के 4 आरोपी गिरफ्तार समस्याओं को लेकर भटकना न पड़े इसलिए सुशासन तिहार - विधायक ललित दुर्गेश को समाधान शिविर से मिली राहत, जीर्णाेद्धार स्थिति में थी ऋण पुस्तिका अवैध अप्रवासियों, बिना सूचना के रह रहे किराएदारों की चेकिंग बोरसी में नारायणा ई-टेक्नो का भव्य शुभारंभ सभापति श्याम शर्मा ने पार्षदों के बीच किया रेल यात्री ध्यान दें: मई माह में कई ट्रेनें रद्द, कुछ परिवर्तित मार्ग से चलेंगी – दक्षिण पूर्व रेलवे...
दुर्ग

मुख्यमंत्री साय ने स्व. मोहन लाल कुंभकार को दी श्रद्धांजलि

दुर्ग |  मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज पाटन (दुर्ग) स्थित ग्राम सोनपुर में आयोजित स्व. श्री मोहन लाल कुंभकार की श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्व. श्री मोहन लाल कुंभकार के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

मुख्यमंत्री साय ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. मोहन लाल कुंभकार ने सामाजिक जीवन में सराहनीय कार्य किए। उनका जाना हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा, रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, दुर्ग सांसद विजय बघेल, विधायक गजेंद्र यादव, कमिश्नर सत्यनारायण राठौर, आईजी रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर  अभिजीत सिंह, जिला पंचायत सीईओ बजरंग दुबे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व विभिन्न आयोग के अध्यक्ष उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button