कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का मोदी सरकार पर वार

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर तीखा हमला करते हुए किसान आंदोलन के दौरान 750 किसानों की शहादत का जिक्र किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि इन किसानों की शहादत के बावजूद सरकार को अपने कार्यों का अहसास नहीं हुआ है। अब तीन विवादास्पद किसान कानूनों को फिर से लागू करने की बात की जा रही है, जिस पर कांग्रेस पार्टी ने कड़ा विरोध किया है।



किसानों के खिलाफ कड़े कदम: खड़गे ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने किसानों के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं, जिसमें प्रदर्शन कर रहे किसानों पर अत्याचार करने की घटनाएं शामिल हैं। उन्होंने ड्रोन से आँसू गैस का इस्तेमाल, कँटीले तार लगाना और गोली चलाने जैसे मामलों का उल्लेख किया।



किसानों की शहादत: उन्होंने कहा कि इन घटनाओं ने देश के 62 करोड़ किसानों को गहरे जख्म दिए हैं, जिन्हें वे कभी नहीं भूल पाएंगे। खड़गे ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने किसानों के प्रति अपमानजनक टिप्पणियाँ की हैं, जिसमें प्रधानमंत्री ने संसद में किसानों को “आंदोलनजीवी” और “परजीवी” कहा।

सरकार की उपेक्षा: खड़गे ने कहा कि किसानों की शहादत के बाद सरकार ने उनके परिवारों को कोई राहत नहीं दी और संसद में शहीद किसानों की याद में दो मिनट का मौन रखने की जरूरत नहीं समझी गई। इसके बजाय, सरकार ने किसानों का चरित्र हनन जारी रखा है।
भाजपा की किसान विरोधी मानसिकता: उन्होंने कहा कि पूरा देश जान गया है कि भाजपा की नीतियों में किसान विरोधी मानसिकता बसी हुई है, और यह स्थिति अब और बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
खड़गे ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी किसानों की आवाज उठाने और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करती रहेगी।