ग्राम बठेना से बकरा चोरी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

पाटन | थाना पाटन में 5 अक्टूबर 2024 की रात को हुई बकरी चोरी के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रार्थी रामनाथ चक्रधारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने उनके घर के कोठे से 27 बकरियाँ चुरा लीं।




पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर और थाना पाटन के अधिकारी आशीष बंछोर के मार्गदर्शन में विशेष टीमों का गठन किया गया। तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपीगण की पहचान की गई।




गिरफ्तार आरोपियों में अरुण कुमार धृतलहरे, भगवन दास जोशी उर्फ़ खरगोश, ओम प्रकाश वर्मा उर्फ़ मूलचंद, इमरान कुरैशी, अशफाक अली उर्फ़ भाखडू, और सलमान कुरैशी शामिल हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के दौरान 12 बकरियाँ, घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन (क्रमांक CG07 BD9580), और एक मोबाइल फ़ोन जब्त किया है। जब्त सामान की कुल कीमत लगभग 7 लाख 41 हजार रुपये है।
शेष बकरियों की तलाश जारी है और मामले में विवेचना जारी है। गिरफ्तार आरोपियों को 16 अक्टूबर 2024 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।