महासमुंद
जुआ खेलने की लापरवाही पड़ी भारी: युवक ने तालाब में कूदकर दी जान

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में जुए ने एक युवक की जान ले ली है। दरअसल जुआ खेल रहे युवकों में से एक युवक पुलिस से बचने के लिए तालाब में कूद गया, जिसकी डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर लिया है और पंचनामा कार्रवाई कर जांच में जुट गई है।



यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम खरोरा का है। जानकारी के अनुसार, बीती रात कोतवाली पुलिस ने ग्राम खरोरा स्थित नया तालाब के पास जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए एक युवक तालाब में कूद गया, जिसकी डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बिस्मिल यादव (35 वर्ष) के रूप में हुई है। जुआरियों से पुलिस ने 24,400 रुपये नकद और एक बाइक जब्त की है। मामले में आगे की जांच जारी है।


