थाना खुर्सीपार की कार्रवाई: मोबाइल लूटने वाले दो युवक गिरफ्तार

खुर्सीपार| : थाना खुर्सीपार पुलिस ने मोबाइल लूटने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई केवल तीन घंटे के भीतर की गई, जब पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी मोबाइल बेचने की कोशिश कर रहे हैं।



घटना की जानकारी: प्रार्थी उदय कुमार निषाद, निवासी गौतम नगर, ने पुलिस को बताया कि 16 अक्टूबर की रात लगभग 10:45 बजे, जब वह दूध खरीदने जा रहा था, तभी आरोपी रवि विश्वकर्मा उर्फ खिलु और रोशन यादव ने उसे रोककर लूटपाट की। खिलु ने उसे कटर दिखाकर पैसे निकालने के लिए कहा, जबकि रोशन ने उसकी जेब से पर्स और मोबाइल फोन लूट लिया।




पुलिस कार्रवाई: वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी अम्बर सिंह भारद्वाज की टीम ने तुरंत मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी पड्डा प्राइड शराब दुकान के पास मोबाइल बेचने की कोशिश कर रहे हैं। मुखबिर के बताए हुलिये के अनुसार, पुलिस ने दोनों युवकों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने लूट की गई मोबाइल की बात स्वीकार की।
जप्त सामग्री: पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक वीवो 20 कंपनी का मोबाइल (कीमत 10,000 रुपये), प्रार्थी का आधार कार्ड, और लूट में प्रयुक्त थर्माकोल कटर बरामद किया।
गिरफ्तार आरोपी ;-
रवि विश्वकर्मा उर्फ खिलु, पिता शिव नारायण विश्वकर्मा, उम्र 19 वर्ष
रोशन यादव, पिता फीरत यादव, उम्र 19 वर्ष
उन्हें आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वाज, सउनि करन सोनकर, और आरक्षक हेमंत साहू सहित अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।