ग्राम जोरातराई में शुरू हुआ पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर

दुर्ग :-आयुष्मान आरोग्य मंदिर, शासकीय आयुर्वेद औषधालय डुंडेरा के द्वारा ग्राम जोरातराई में पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आज से बजरंग चौक में शुरू हुआ। इधर ग्राम परेवाडीह में आयोजित पांच दिवसीय शिविर का समापन शुक्रवार को किया गया।



शिविर की प्रभारी डॉ. विजेयता वर्मा ने बताया कि ग्राम परेवाडीह में जिला आयुष अधिकारी के मार्गदर्शन में शिविर 27 जनवरी से शुरू किया गया था। इसमें प्रतिदिन सुबह 7:00 से 9:00 तक आयोजित शिविर में ग्रामीण पुरुषों, महिलाओ, युवाओं एवं बच्चों ने भाग लिया। शिविर में योग प्रशिक्षक खोमलाल यादव ने योग सहित अन्य जानकारियां दी, डॉक्टर विजेयता वर्मा द्वारा औषधीय पौधों की जानकारी एवं पौधों का वितरण किया गया।



डॉ विजेयता वर्मा ने बताया कि जोराततराई में पांच दिवसीय शिविर का आयोजन 1 फरवरी से 5 फरवरी तक किया जाएगा. जहाँ योग की जानकारी देने के साथ ही औषधीय पौधों, मिलेट्स आदि की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा पौष्टिक आहार औषधीय पेय का वितरण किया जाएगा। स्वास्थ्य संबंधी योग निदान शिविर में सभी ग्रामीण शामिल हो सकते हैं। जोरातराई में शिविर का समय सुबह 7से 9 बजे तक रखा गया है।
