ब्रेकिंग
रेल यात्री ध्यान दें: मई माह में कई ट्रेनें रद्द, कुछ परिवर्तित मार्ग से चलेंगी – दक्षिण पूर्व रेलवे... महिला से चाकू की नोक पर सोने की चेन लूटी, खुर्सीपार पुलिस जांच में जुटी छावनी और कुम्हारी थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने दो मोटरसाइकिल उड़ाईं, पुलिस जांच में जुटी प्रेमिका के पिता की नाबालिग प्रेमी ने डंडे से हमला कर की हत्या, जामुल पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत ... नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी मालवाहक वाहन, यातायात पुलिस ने क्रेन से हटवाया, जाम से राहत सूत सारथी समाज ने समाज की बेटी को विवाह उपरांत टीकावन स्वरूप भेंट किया 1100 रुपए नशा मुक्ति अभियान के तहत् महिला आरोपी को किया गया गिरफ्तार दुकान जा रही महिला से चाकू की नोक पर सोने की चेन लूटी, पुलिस ने दर्ज किया मामला एक सफल अधिकारी वही होता है जो पहल करता है, संवाद करता है और समाधान तक पहुँचता है - मुख्यमंत्री साय दुर्ग में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 09 थाना प्रभारी समेत कई अधिकारियों का तबादला
दुर्ग

शहर के सभी नाला/नालियों की समय पूर्व सफाई कार्य मे और भी गति लाये

दुर्ग | नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत सभी 60 वार्डो में 1 मई से 8 जून तक महापौर/महा सफाई अभियान की शुरुवात हो चुकी है।आज शुक्रवार को महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने स्टेशन रोड सन्तरा बाड़ी वार्ड- 26 और पोलसाय पारा वार्ड 27 के विभिन्न गलियो का निरीक्षण कर रहवासियों की समस्याओं के सुना और देखा।

उनके साथ प्रत्यक्ष अवलोकन सभापति श्याम शर्मा,कमिश्नर सुमित अग्रवाल,प्रभारी निलेश अग्रवाल,देवनारायण चन्द्राकर,नरेंद्र बंजारे, शेखर चन्द्राकर,ज्ञानेश्वर ताम्रकर, शशि साहू,हर्षिका जैन,पार्षद आरएन वर्मा,पार्षद मनीष बघेल सहित सम्बंधित अधिकारियों भी थे। महापौर ने नाली सफाई को  लेकर दोनो वार्डो के पार्षद सहित रहवासियों से जानकारी ली एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये.उन्होंने वार्ड 26 व 27 के विभिन्न गलियों में घूमकर अपनी उपस्थिति में नाली सफाई कार्यवको बेहतर करवाया।

उन्होंने पोलसाय पारा तालाब की किनारे  अवैध अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिए।उन्होंने सड़क किनारे बाधित बांस बल्ली को हटवाने को कहा।उन्होंने कहा कि सड़क किनारे बिल्डिंग वेस्ट मटेरियल रखने वालों से जुर्माना लेने के निर्देश दिए।नाली के ऊपर जितने भी कब्जे है सभी पर जेसीबी चलाये।महापौर ने संतरा बाड़ी में पाइप लाइन लीकेज को तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए।

महापौर ने बारिश के पहले शहर क्षेत्र के सभी वार्डो में जाम नालियों जल भराव की समस्या से सम्बंधित स्थलों में निरन्तर सफाई,गन्दे पानी की निकासी का सुगम प्रबंधन प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाने के अधिकारियों को निर्देश दिये।

महापौर इस दौरान मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि बारिश के पहले सभी नाला/नालियों की सफाई और भी बेहतर ढंग से होनी चाहिए।

बारिश में वार्डो के भीतर जलभराव रोकने के लिए संतरा बाड़ी नाला सहित सभी नालों/नालियों की सफाई लगातार मिनी चैन माउंटेन मशीन व गैंग लगवाकर कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि नालो की सफाई तल तक हो ताकि बारिश का पानी आसानी से बह सके। कहा बारिश का मौसम जून माह के मध्य में शुरू हो जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि निगम के पास वर्तमान में करीब 35 दिन का समय है, समय को ध्यान में रखते हुए कार्यों को तेजी देने के लिए मेयर अलका बाघमार ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियो से कहा। जिससे वार्ड क्षेत्र में जलभराव न हो।

अधिकारियों ने जानकारी में बताया कि बारिश पूर्व शहर के नालों और भी विशेष कर शंकर नाला, पुलगांव नाले,संतरा बाड़ी, पोटिया कला,कसारिडीह के अलावा शहर के समस्त नालो सहित अन्य ऐसे नाले जिसमे जल भराव से जन जीवन प्रभावित होने की संभावना बनी रहती है निरन्तर निगम द्वारा सफाई करवाया जा रहा है।इस मौके पर उपअभियंता हरिशंकर साहू,उपअभियंता विनोद मांझी, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा,मंडल अध्यक्ष हरीश चौहान सहित आदि मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button