बेमेतरा
दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, पुलिस जांच में जुटी

बेमेतरा। बेमेतरा में देर रात को दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। पहले हादसे में कोबिया चौक के पास एक ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दो शासकीय कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में से एक स्कूल में शिक्षक था, जबकि दूसरा बेमेतरा जिला न्यायालय में बाबू के पद पर कार्यरत था।



दूसरे हादसे में बिलासपुर के पेंड्रीडीह बायपास पर एक ट्रक और ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण टक्कर में ट्रक के परखच्चे उड़ गए और ड्राइवर की केबिन में दबकर मौके पर ही मौत हो गई।



दोनों घटनाओं की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शवों को जिला अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
