ब्रेकिंग
कुत्ता खरीदने के लिए पैसे न मिलने पर बेटे ने की मां की हत्या, पत्नी पर भी किया हमला मोबाइल पर बात करते वक्त फिसली छात्रा, रुद्री नहर में गिरी; दो युवकों ने बचाई जान दुर्ग में 25 अप्रैल को प्लेसमेंट कैंप, 103 पदों पर होगी भर्ती -बाजार व राजस्व प्रभारी चंद्रशेखर चन्द्राकर ने अधिकारियों के साथ किया गंजमण्डी व्यवसायिक परिसर का औच... लापरवाही से वाहन चलाते हुए कार चालक ने दो खड़ी गाड़ियों को मारी टक्कर, पुलिस ने दर्ज किया मामला दुर्ग केंद्रीय जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की मौत, कई दिनों से था बीमार प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 25 अप्रैल को - निजी क्षेत्र के 103 पदों पर होगी भर्ती स्वास्थ विभाग में 38 विज्ञापित पदों के लिए सूची जारी - 26 अप्रैल तक दावा आपत्ति आमंत्रित सेल्फ एम्प्लोएड टोईलर में प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन 30 अप्रैल तक आमंत्रित हरियाली बढ़ाने और जल संरक्षण के लिए सभी विभाग प्रमुखों को दिए निर्देश
Uncategorized

सीजी पीएससी मेरिट लिस्ट में देवांगन समाज के 24 युवाओं ने चमकाया नाम

भिलाई। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2023 के घोषित फायनल परीक्षा परिणाम में देवांगन समाज के 19 युवकों एवं 5 युवतियों सहित 24 युवाओं ने मेरिट सूची में स्थान बनाकर देवांगन समाज को गौरवान्वित किया है।

सीजी पीएससी में बड़ी संख्या में देवांगन समाज के युवक-युवतियों के मेरिट लिस्ट में चयन की खबर मिलते ही समस्त देवांगन समाज में हर्ष व्याप्त है और बधाईयां देने का सिलसिला जारी है।

देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष  घनश्याम कुमार देवांगन ने देवांगन समाज से 24 लोगों के सीजी पीएससी में चयन को बड़ी उपलब्धि बताते हुए बधाईयां प्रेषित की है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

उन्होंने घोषणा की है कि आगामी 2 फरवरी 2025 को भिलाई में आयोजित होने जा रहे देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के भव्य परमेश्वरी महोत्सव के अवसर पर इन प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।

सीजी पीएससी 2023 के मेरिट लिस्ट में चयनित देवांगन समाज के युवक-युवतियों के नाम इस प्रकार है – अजय कुमार देवांगन (रैंक 19), प्रतीक देवांगन (रैंक 38), सुमीत देवांगन (रैंक 57), योगेश कुमार देवांगन (रैंक 84), डिगेश्वर प्रसाद देवांगन (रैंक 85), तारिणी देवांगन (रैंक 101), उमेश्वरी देवांगन (रैंक 103), नरेंद्र देवांगन (रैंक 105), लकेश्वर देवांगन (रैंक 116),

शिवम् कुमार देवांगन, (रैंक 117), राकेश कुमार देवांगन (रैंक 146), अभिषेक कुमार देवांगन (रैंक 192), हितेश देवांगन (रैंक 197), विशाल देवांगन (रैंक 210), प्रदीप कुमार देवांगन (रैंक 213), कविता देवांगन (रैंक 227),

धानेश्वर देवांगन (रैंक 234), राहुल कुमार देवांगन (रैंक 241), प्रिया देवांगन (रैंक 254), रोशन कुमार देवांगन (रैंक 260), नीलम देवांगन (रैंक 316), कुंदन देवांगन ( रैंक 347), दिव्यांशु देवांगन (रैंक 349) एवं प्रशांत कुमार देवांगन (रैंक 701)।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button